
सिंथिया अभी हाल ही में अपने तीसरे पति से अलग हुई थी । वो बीस वर्षों तक एक साथ रहे थे । वह अपने एक सपने पर काम करना चाहती थी ।
मैंने उसे वह वर्तमान में ऐसे बताने का निर्देश दिया कि जैसे कि ये सब हो रहा था, एक-एक करके ।
उसने कहा:
मैं बिस्तर पर सो रही हूँ । वो आता है, मेरा आलिंगन ले कर चूमता है । वो मुझे बताता है कि अभी-अभी उसने एक नया घर सस्ते में खरीदा है जिसमें एक बड़ा सा शेड है । इसमें एक नया बेडरूम एक कमरे के साथ है ।
हम अपने घर की ओर जाते हैं और वहाँ एक लड़का एक लकड़ी का बड़ा सा टुकड़ा ले कर खिड़की के बाहर फेंकता है । अब जाह्न (पति) आता है और उसके फोन की घंटी बजती है । वो कहता है कि उसे अकेले में बात करनी है । मुझे लगता है कि उसकी नई महिला मित्र है ।
मैंने फिर उसको कुछ किरदार निभाने के लिये और हरेक किरदार में अपने बारे में बताने के लिये कहा ।
पहला घर था – उसने कहा, 'मैं नया, चमकदार, अच्छे गुणों वाला, पुराने घर से कहीं बेहतर हूँ । खुशनुमा, बड़ा और विशाल ।'
फिर जाह्न – ' मैं खुश हूँ, घर चाहता हूँ । इसे खरीदना एक चमत्कार है । मैं मजबूत हूँ, मेरा एक उद्देश्य है।'
फिर वो लकड़ी का टुकड़ा जो खिड़की से बाहर फेंका गया था – 'मैं सख्त, मजबूत, शक्तिशाली हूँ । पुराने घर की कोई कीमत नहीं है । मैं केवल यह दिखाना चाहता हूँ कि यह
टूटा हुआ है, बहुत ज्यादा आवाज करता है ।'
फिर लड़का, जो सपने में 13 साल का था – ' मैं शरारती, मजबूत हूँ ।'
फिर नई प्रेमिका – 'मैं आकर्षित हूँ, जिज्ञासु हूँ ।'
इस सबके लिये उसे पढ़ाना पड़ा क्योंकि सिंथिया इस बात को बताना चाहती रही कि हरेक तत्व का मतलब क्या है ।
लेकिन गेस्टाल्ट में हम प्रत्यक्ष अनुभव को देखते हैं न कि पहले से बनी हुई धारणा या संबंध को । इसलिये मैं उसे हरेक तत्व को पहचानने के लिये और अपने अनुभवों को, न कि अपने विचारों को, बताने के लिये पीछे की ओर ले जाता रहा ।
मैंने उससे पूछा कि इन सबसे अलग क्या है – लड़का । चंचल, जो अपने आपे में नहीं है ।
इसलिये, मैं इसको उसके वर्तमान जीवन के साथ जोड़ कर देखता हूँ – ऐसा क्या है जो अपने-आपे में नहीं है ।
सिंथिया ने कहा – सारी रात घर से बाहर रहना, एक बड़ा सा अलाव हो, चाँद की चाँदनी में समुद्र किनारे पार्टी हो और फिर समुद्र किनारे ही सो जायें ।
उसने कहा कि वो जाह्न को लाना चाहेगी लेकिन वो मुझमें एक जंगली औरत देखना पसंद नहीं करता…इसलिये मैंने इसे निरुत्साहित करना सीख लिया…वो एक ऐसी उम्मीद को संभाल नहीं सकता जो उसे एक ही तरीके की लगती है' ।
उसने बताया कि उसने उसे सालों तक अपने साथ राक एण्ड रोल डांस कराने की कोशिश की परन्तु अंत में उसको अपनी कोशिश छोड़नी पड़ी ।
मैंने उससे कहा कि वह खुद को न रोके और स्वयँ ही डाँस कक्षाओं में जाती रहे ।
फिर मैंने उसे जाह्न को कल्पना में कुछ जंगली तरीके से कहने को कहा, ऐसा कुछ जो उसके चरित्र में नहीं है । मैं जाह्न का किरदार निभाऊँगा और वह मुझे यह सीधे तौर पर कह सकती है ।
- वह उसको कहती है कि वो चाहती है कि दोनों नौकरी छोड़ दें, एक नाँव ले लें, और समुद्र में जायें, जहाँ भी लहरें उन्हे ले जायें, वो खाना बनायेगी और दोनों एक-साथ कविताएँ लिखेंगे ।
मैंने उसे अब की बार कुछ बहुत जोर से कहने को कहा, ऐसा कुछ जो थोड़ा चुनौतीपूर्ण हो ।
उसने कहा वो उसके द्वारा दवाइयाँ लेने के कारण थक चुकी है और उसे अपने पिछले वर्ष गँवाने का, और इस बात का इन्तजार करने का कि वो कुछ अलग करे, गुस्सा है । वो और वादों को अब और सहन नहीं करेगी, बस कार्यवाही होनी चाहिये ।
मैंने जो कुछ हुआ था उसे बताया – वह बहुत स्पष्ट थी, स्थिर थी, तथा जाह्न की तरह मेरी गैर-बचाव की मुद्रा में(जिसे वह साधारणतया मुश्किल पाता था), मैंने उसकी स्पष्टवादिता की प्रशंसा की ।
मैंने उसे और मजबूत, कटु, और जंगली होने के लिये कहा ।
उसने अपने बारे में, अपनी सीमाओं के बारे में, कुछ और कहा ।
मैंने उसे फिर बताया कि क्या हुआ था ।
उसने अपने आप को बहुत मजबूत महसूस किया ।
गेस्टाल्ट में हम उन चित्रों की जाँच करते हैं जो उभरते हैं । सपने में यहाँ-वहाँ बहुत से चित्र उभरते हैं, परन्तु हमने उनको चुना जिनमें उसके लिये सबसे अधिक शक्ति थी – कुछ ऐसा करना जो असामान्य हो ।
यह सकारात्मक और नकारात्मक, दोनों ही तरीको से, जंगलीपने, मजबूती और उसका खुद को आगे बढ़ाने में परिवर्तित हुआ ।
मैंने प्रयोग में उसके साथी का किरदार निभा कर भाग लिया, और फिर जो कुछ हुआ उसके बारे में उसे बताया । इसने ये सब उसको स्वाभाविक लगने में मदद की और सुरक्षा की एक ऐसी अनुभूति पैदा की जिससे वो एक नये तरीके से कोशिश कर सके ।
गेस्टाल्ट सहायता द्वारा कुछ नया करने की कोशिश है और उन मुख्य मुद्दों पर ध्यान देना जो जागरूकता में उत्पन्न होते हैं – और इन मुद्दों तक पहुँचने के लिये सपने बहुत अच्छे माधयम हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें